माता-पिता से मिलने वाले जीन्स से लोगों की पर्सनैलिटी में अहम बदलाव आते हैं.
दुनिया में एक ऐसा व्यक्ति भी है, जिसने अपनी लंबाई से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. उनकी लंबाई 8 फीट 13 इंच है.
सुल्तान कोसेन की लंबाई की वजह एक्रोमेगाली कंडीशन है. इसकी वजह से व्यक्ति के हाथ-पैर और लंबाई सामान्य से ज्यादा हो जाती है.
लंबाई की वजह
रॉबर्ट वॉल्डो, जॉन रोगन, जॉन एफ, कैरोल, लियोनिड स्टैडनिक, वायनो निलीरिने, एडवर्ड ब्यूपे.
6 सबसे लंबे व्यक्ति
सुल्तान के परिवार में अन्य सभी लोगों की लंबाई एकदम नॉर्मल है. केवल वही एकमात्र ऐसे हैं जो इस मेडिकल कंडीशन से जूझ रहे है.
परिवार में सभी नॉर्मल
हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, हृदय की समस्याएं, टाइप 2 डायबिटीज, थायराइड ग्रंथि का बढ़ना, कैंसर, ट्यूमर का खतरा बढ़ जाता है, रीड की हड्डी का फ्रेक्चर होने का खतरा है, दृष्टि की हानि हो सकती है
एक्रोमेगाली से होने वाली बीमारियां
Tata Group: India का टाटा पूरे पाकिस्तान पर भारी, पाक इकनॉमी को छोड़ा पीछे…