जानिए कैसे और कहां हुआ था माता सीता और श्रीराम का ऐतिहासिक विवाह…
आज विवाह पंचमी का दिन है. आज ही के दिन माता सीता का श्रीराम से विवाह हुआ.
वाल्मिकी रामायण के अनुसार माता सीता का जन्म जनकपुर में हुआ था.
जनकपुर का प्राचीन नाम मिथिला था. माता जानकी का विवाह भी यहीं से हुआ था.
जनकपुर में जानकी मंदिर के पास ही रंगभूमि नामक स्थान है.
जहां श्रीराम ने विवाह से पहले भगवान शिव का पिनाक धनुष तोड़ा था.
बेहद फिल्मी है देवेंद्र फडणवीस और अमृता की लव स्टोरी
Learn more