जानिए कैसे अलग हैं कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ और महाकुंभ….
प्रत्येक 3 साल में हरिद्वार, उज्जैन, प्रयागराज और नासिक में एक बार आयोजित होने वाले मेले को कुंभ के नाम से जानते हैं.
वहीं हरिद्वार और प्रयागराज में प्रत्येक 6 वर्ष में आयोजित होने वाले कुंभ को अर्धकुंभ कहते हैं.
वहीं केवल प्रयागराज में प्रत्येक 12 साल में आयोजित होने वाले कुंभ को पूर्ण कुंभ मेला कहते है.
इसके अलावा केवल प्रयागराज में 144 वर्ष के अंतर पर आयोजित होने वाले कुंभ को महाकुंभ मेला कहते हैं.
प्रत्येक 12 वर्ष में पूर्णकुंभ का आयोजन होता है, मान लीजिए कि उज्जैन में कुंभ का अयोजन हो रहा है.
तो उसके बाद अब तीन वर्ष बाद हरिद्वार, फिर अगले तीन वर्ष बाद प्रयागराज और फिर अगले तीन वर्ष बाद नासिक में कुंभ का आयोजन होगा
इसी तरह जब हरिद्वार, नासिक या प्रयागराज में 12 वर्ष बाद कुंभ का आयोजन होगा तो उसे पूर्णकुंभ कहेंगे.
पाकिस्तान में भी राम मंदिर का निर्माण: मुसलमान कारीगर कर रहें काम, 200 साल पुराना है इतिहास
Learn more