भारत ने विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है, श्रीलंका को 302 रन से हराया, इस विश्व कप में टीम इंडिया अजेय बनी हुई है.

भारत ने लगातार सातवां मैच जीतकर 14 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है...

चलिए जानते है World Cup Semifinals में अब तक कैसा रहा टीम इंडिया का रिकार्ड... 

 Semi finals में तो पहुँचे ही थे लेकिन, पहली बार जीत का परचम भारत ने  लहराया था.

1983 - Winner

 कपिल देव ने 1983 के world cup विजय होने के बाद 1987 में टीम इंडिया को semifinals तक पहुंचाया...

1987 - semi finals

 Mohammad Azharuddin की ये टीम पहुंची थी semifinals में...

1996 – Semis

 Saurav Ganguly की टीम ने हर भारतीयों के मन में उम्मीद जगाई थी, जब फाइनल में टीम का प्रवेश हुआ, लेकिन Australia से हार का सामना करना पड़ा था

2003 - Runner up 

एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2011 में दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता. फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

2011- Winner

एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने लीग चरण में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा.

2015 -  Semi-finals

विराट कोहली के कप्तानी में 15 अंकों के साथ भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हुई... लेकिन न्यूजीलैंड हार का सामना कर बाहर होना पड़ा...

2019 -  Semi-Finals

 रोहित शर्मा की टीम शानदार प्रदर्शन के साथ semifinals की लिस्ट में टॉप पर है.

2023 -

BOLLYWOOD के ये सितारे, जो हैं फुली Vegetarian…

WATCH MORE