जानें कैसी है 'पुष्पा 2', सच में तूफानी या सिर्फ हवाहवाई...

3 साल का इंतजार करवाने के बाद पुष्पा लौट आया है.

इस बार वो ज्यादा खूंखार और स्वैग के साथ पर्दे पर दिखा है.

प्योर मसाला फिल्म है. फिल्म में क्लास ढूंढने जाएंगे तो नहीं मिलेगा.

कहानी में टर्न्स एंड ट्विस्ट की ऐसी भरमार है जैसी 2008 में सैफ अली खान वाली रेस में देखने को मिली थी

लेकिन बिल्कुल देसी अंदाज में. हर बार लगता है कि अब क्या होगा

फिल्म में एक लंबा सीन है जहां मां काली के गेटअप में पुष्पा फाइट करते हुए दिख रहे हैं

फिल्म का सबसे मजूबत हिस्सा यही है. पुष्पा के रोल में अल्लू अर्जुन 3 साल के गैप के बाद जो वापसी की है

वो 2021 वाले पुष्पा से भी बेहतर है.

करोड़ों की मालकिन हैं जान्हवी कपूर, जानिये एक महीने में कितना कमा लेती हैं