पुरी के जगन्नाथ मंदिर में एंट्री के लिए अब ड्रेस कोड को फॉलो करना होगा

तो चलिए जानते है कि, भारत के किन-किन मंदिरों में लागू हैं ड्रेस कोड

तिरुपति बालाजी मंदिर भी देश के मशहूर मंदिरों में से एक है. यहां पर भी आप बरमूडा, शॉर्ट्स या फिर जींस में एंट्री नहीं कर सकते हैं.

केरल के महाबलेश्वर मंदिर में भी बिना धोती कुर्ते के पुरुष और बिना साड़ी-सूट के महिलाएं प्रवेश नहीं कर सकती हैं.

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी ड्रेस कोड को लागू किया गया है. मंदिर के गर्भगृह में वही जा सकते हैं जो साड़ी या फिर धोते कुर्ते में हों.

दिल्ली के कालका जी मंदिर में भी इसी तरह का ड्रेस कोड लागू किया गया है.

पुरखों के बलिदान के बाद पूरा हुआ रघुकुल का वचन, 500 वर्ष बाद क्षत्रिय पहन सकेंगे जूते और पगड़ी