भारत में सांसदों का निलंबन शब्द पिछले 4 दिनों से सुर्खियों में है.
लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर अब तक 146 सांसद सस्पेंड किए जा चुके हैं.
निलंबित हुए सभी सांसद विपक्षी इंडिया गठबंधन के हैं.
कहानी सबसे ज्यादा सस्पेंड होने वाले सांसदों की
इंदिरा गांधी शासन में राज्यसभा से राज नारायण को 4 बार- 1966, 1967, 1971 और 1974 में संसद से निलंबित किया गया था.
राज नारायण
डोला सेन वर्तमान में पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की सांसद हैं. 2020 से अब तक डोला 4 बार राज्यसभा से सस्पेंड हो चुकी हैं.
डोला सेन-
कांग्रेस के मणिकम टैगोर भी 2020 से अबतक 4 बार संसद से निलंबित हो चुके हैं
मणिकम टैगोर-
फायरब्रांड नेता डेरेक ओ ब्रायन भी संसद से 4 बार निलंबित हो चुके हैं.
डेरेक ओ ब्रायन-
-
जेल में बंद आप सांसद संजय सिंह भी 3 बार निलंबित हो चुके हैं.
संजय सिंह-
Free Ration Scheme: यूपी में फ्री राशन योजना पर योगी सरकार का बड़ा बदलाव, जानिये
Learn more