जानिये घर में झाडू रखने का सही तरीका...

झाडू में धन की देवी महालक्ष्मी का वास होता है

जिस घर में पूरी साफ-सफाई रहती है वहां धन, संपत्ति और सुख-शांति रहती है

झाडू को कभी भी खड़ा नहीं रखना चाहिए, इससे कलह होता है.

गलती से भी कभी झाडू को पैर नहीं लगाए या लात ना लगने दें

झाडू हमेशा साफ रखें, गिला न छोडे़

ज्यादा पुरानी झाडू को घर में न रखें

झाडू को कभी घर के बाहर बिखराकर न फेके और इसको जलाना भी नहीं चाहिए

गौ माता या अन्य किसी भी जानवर को झाडू से मारकर कभी भी नहीं भगाना चाहिए

शनिवार को पुरानी झाडू बदल देना चाहिए

घर के मुख्य दरवाजा के पीछे एक छोटी झाडू टांगकर रखना चाहिए

अंधेरा होने के बाद घर में झाडू लगाने से लक्ष्मी नाराज होती है.

झाडू को घर से बाहर या छत पर नहीं रखें क्योंकि ऐसा करने से घर में चोरी होने का भय होता है

त्योहारी सीजन से पहले खाने के तेल के दामों में भारी उछाल