चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने 6 जून को 

बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया.

किसान आंदोलन पर कंगना रनौत के रुख से नाराज कुलविंदर कौर को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

हवाईअड्डे की सुरक्षा मुहैया कराने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं.

कौन हैं सीआईएसएफ की कांस्टेबल कुलविंदर कौर?

35 साल की कुलविंदर कौर पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं.

कुलविंदर कौर 2009 में सीआईएसएफ में शामिल हुई थीं और 2021 से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर बल के विमानन सुरक्षा समूह के साथ हैं.

वह पिछले दो साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं, उसका पति भी सीआईएसएफ में जवान है.

उनके भाई, शेर सिंह, एक किसान नेता और किसान मज़दूर संघर्ष समिति के संगठन सचिव हैं.

कुलविंदर कौर के दो बच्चे हैं.