आर्मी और पैरा मिलिट्री में टैटू को लेकर क्या हैं नियम, जानिये

भारतीय सेना, पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस में टैटू को लेकर बेहद सख्त नियम हैं.

लेकिन इन armed forces में एक खास वर्ग और शरीर के चुनिंदा हिस्‍सों पर ही टैटू गुदवाने की इजाजत है.

इजाजत वाली जगहों पर कुछ खास तरह के ही टैटू गुदवाए जा सकते हैं.

साथ ही, इन टैटू के बारे में आवेदन के समय संबंधित आर्म्‍ड फोर्स के भर्ती बोर्ड को जानकारी देना अनिवार्य है.

भारतीय सेना के तीनों अंगों यानी थल सेना, वायु सेना और नेवी के अलावा

पैरामिलिर्टी एवं पुलिस भर्ती की नियमावली के अनुसार, कोई भी अभ्‍यर्थी सिर्फ धार्मिक चिन्‍ह

और अपने नाम से जुड़े टैटू ही गुदवा सकते हैं. ये टैटू हथेली के बाहरी हिस्‍से में हो सकते हैं.

2025 में वीकेंड पर आ रहे हैं ये त्योहार और खास दिन, नहीं मिलेगी कोई छुट्टी