जानिए क्या करती हैं गौतम अडानी की पत्नी, कितनी है संपत्ति...
भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी के बारे में कम ही लोग जानते हैं
गौतम अडानी
'अडानी ग्रुप'
के मालिक हैं,गौतम अडानी की कुल संपत्ति $84.8 अरब डॉलर है.
प्रीति अडानी वर्तमान में अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं.
प्रीति अडानी एक बिजनेसविमन होने के साथ-साथ सोशल सर्विस के काम भी करती हैं.
इसके अलावा प्रीति अडानी के एक डॉक्टर (डेंटिस्ट) भी हैं.
गौतम अडानी और प्रीति अडानी की शादी 1 मई 1986 को हुई थी, दोनों की शादी अरेंज मैरिज थी.
प्रीति अडानी ने अहमदाबाद के गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज से डेंटल सर्जरी में डिग्री हासिल की
प्रीति अडानी 1996 में अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनी थीं, सिर्फ दो लोगों के साथ उन्होंने इस फाउंडेशन की शुरुआत की थी.
अडानी फाउंडेशन वर्तमान में देश के लगभग 18 राज्यों के 2,300 से अधिक गांवों में काम कर रहा है
प्रीति अडानी दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं, प्रीति अडानी के पास लगभग एक अरब रुपये की संपत्ति है.
गौतम अडानी ने साल 2023 में 3.4 एकड़ में फैले आदित्य एस्टेट को भी खरीदा था, जिसकी कीमत 400 करोड़ रुपये है.
हाईस्कूल पास थे गौतम अडानी, क्वालिफाइड डॉक्टर थीं पत्नि, जानिये शादी की ये दिलचस्प कहानी…
Learn more