जानें क्या है भारत का 'आकाश', जिसने रात के अंधेरे में पाक के JF-17 को किया तबाह
भारत की आकाश एक कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है
यह मिसाइल दुश्मन के हेलीकॉप्टर, लड़ाकू विमान, यूएवी को हवा में ही नष्ट कर सकती है
भारत द्वारा पाकिस्तान के 4 फाइटर प्लेन गिराए जाने की खबर है, इनमें से 2 एफ-16 और 2 जेएफ-17 शामिल हैं
पाकिस्तान के एक जेएफ-17 को भारत ने Akash Missile के वार ढेर कर दिया
यह 5. 6 मीटर की लम्बाई का हतियार 25 किलोमीटर दूर तक वार करता है और पलक झपकते ही दुश्मन खत्म, यह ड्रोन, फाइटर प्लेन, क्रूज मिसाइल गिराने में माहिर है
भारतीय सेना और वायु सेना दोनों के पास ये मिसाइल प्रणाली है, जिसे पाकिस्तान सीमा पर तैनात किया गया है.
आकाश हथियार प्रणाली एक साथ समूह मोड या स्वायत्त मोड में कई टार्गेट्स पर निशाना लगा सकती है.
इसे इलेक्ट्रॉनिक काउंटर-काउंटर मेजर्स (ईसीसीएम) सुविधाओं के साथ बनाया गया है
भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 50 ड्रोन, 8 मिसाइलें और 4 फाइटर जेट मार गिराए हैं
Operation Sindoor: पाकिस्तान के ड्रोन अटैक की कोशिश को भारत ने कैसे किया Fail…
Learn more