शिमाल और ओडिशा में स्क्रब टाइफस नाम का बैक्टीरियल इंफेक्शन फैल रहा जोकि जानलेवा बीमारी है.

इसके लक्षणों को भूलकर भी नजर अंदाज न करें इससे कई लोगों की जा भी चली गई.

चालिए जानते है क्या है Scrub Typhus

स्क्रब टाइफस एक बैक्टीरिया से होने वाला इंफेक्शन है, यह संक्रमित चिगर्स (लार्वा माइट्स) के काटने से फैलता है

Scrub Typhus के लक्षण क्या है-

– बुखार – ठंड लगना – सिरदर्द – बदन दर्द – मांसपेशियों में दर्द – कीट के काटने की जगह      पर गहरा खुरंट जमना – सोचने - समझने की      क्षमता में बदलाव – लिंफ नोड्स का बढ़ना – रैशेज

इसके लिए एंटीबायोटिक  का इस्तेमाल किया जाता है

ऐसी जगह जाने से बचें जहां ये संक्रमित कीट मिलते हैं और खूब हरियाली हो

भारत समेत साउथईस्ट एशिया, इंडोनेशिया, चीन, जापान और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में इस इंफेक्शन का खतरा ज्यादा है

Scrub Typhus :  सुंदरगढ़ में स्क्रब टाइफस के 11 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या हुई 441

READ MORE ABOUT