एक सांसद का काम सिर्फ अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराना ही नहीं है.
वह संसद में कानून पास होने में अहम भूमिका निभाता है.
वह राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव में सीधी भूमिका निभाता है.
एक सांसद को महीने में 1 लाख रुपये वेतन के रूप में मिलता है.
अगर सांसद रोड से यात्रा कर रहा है तो, उसे 16 रुपये प्रति km के हिसाब से अलग भत्ता मिलेगा.
सांसद को हर महीने 70 हजार रुपये निर्वाचन क्षेत्र भत्ते के रूप में मिलते हैं.
इसके अलावा सांसद को दिल्ली स्थित अपने निवास या दिल्ली के कार्यालय में टेलिफोन लगवाने पर कोई चार्ज नहीं देना होता है.
उसे 50 हजार फ्री लोकल कॉल की सुविधा मिलती है.
सांसद को कार्यालय व्यय भत्ते के रूप में हर महीने 60 हजार रुपये मिलते हैं.
सांसद को एक पास भी दिया जाता है जिसकी मदद से वह किसी भी रेलवे से मुफ्त में फर्स्ट क्लास एसी या एग्जिक्यूटिव क्लास में यात्रा कर सकता है.
विदेश यात्रा करने पर सांसद को भत्ता, टिकट की सुविधा मिलती है, इसके अलावा सांसद को मेडिकल फैसिलटी भी मिलती है.
जानिये कब-कब उड़ी दाऊद इब्राहिम के मौत की अफवाह?
Learn more