जानिये छठ पूजा में व्रत के दौरान क्या करें और क्या न करें
आईए जानते हैं छठ पूजा के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
छठ पूजा एक पवित्र व्रत है, जो पूरे विधि-विधान से ही किया जाता है
सबसे पहले स्नान करें. नए कपड़े पहनें. इसके बाद पूजा की तैयारियां शुरू करें.
यह निर्जला व्रत होता है, इसलिए प्रसादी बनाने के पहले हाथ को गंगाजल से धोएं.
कोशिश करें कि छठ पूजा का प्रसाद बनाने वाला चूल्हा अलग हो.
सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा करने के बाद ही प्रसाद ग्रहण करें, वरना ये व्रत टूट जाता है
बिना स्नान किए, पूजन सामग्री को न छूएं. अगर, आप मांसाआहार का सेवन करते हैं तो इसे पूजा के एक दिन पहले बंद कर दें.
धूम्रपान, शराब या अन्य किसी भी मादक पदार्थ का भी सेवन न करें. छठ पूजा के दौरान भोजन में लहसुन और प्याज का उपयोग न करें
पुरानी टोकरी का उपयोग न करें.