जानिए कौन हैं मोदी 3.0 की युवा मंत्री रक्षा खडसे, जो 37 साल में बनी मंत्री
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रीमंडल सहित तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है.
मोदी 3.0 में दूसरी सबसे युवा मंत्री रक्षा खडसे हैं. जानिए रक्षा खडसे से जुड़ी कुछ अहम बातें.
37 साल की रक्षा खडसे पीएम मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल हुई हैं.
रक्षा खडसे पीएम मोदी के मंत्रीपरिषद में के.राम मोहन नायडू के बाद दूसरी सबसे युवा मंत्री हैं.
वह महज 26 साल में सांसद बन गई थीं. रक्षा खडसे महाराष्ट्र के रावेर लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीतकर संसद पहुंची हैं.
रक्षा मूलतः मध्य प्रदेश के खेडिया जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2010 में कोठाड़ी गांव के सरपंच से की थी.
रक्षा खडसे महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता एकनाथ खडसे की बहू हैं. उन्होंने निखिल खडसे से शादी की थी, जिनकी मृत्यु हो गई है.
साल 2013 में उन्होंने खुद को गोली मार दी थी.
शिक्षा की बात करें तो उन्होंने कंप्यूटर साइंस से बीएससी किया है.