जानें कौन हैं थाइलैंड की नई प्रधानमंत्री पाएटोंगटार्न शिनावात्रा
Thailand New PM: थाईलैंड की संसद ने पाएटोंगटार्न शिनावात्रा को पीएम पद के लिए चुन लिया है.
शिनावात्रा थाईलैंड के पूर्व नेता और अरबपति टाकसिन की बेटी हैं. शिनावात्रा पीएम पद पर पहुंचने वाली देश की दूसरी महिला हैं.
37 साल की पाएटोंगटार्न थाईलैंड के इतिहास की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनी हैं.
पाएटोंगटार्न की नियुक्ति शुक्रवार (16 अगस्त) को थाई सांसदों की मंजूरी के बाद की गई है.
शिनावात्रा पाएटोंगटार्न थाईकॉम फाउंडेशन की निदेशक और 21 कंपनियों की मालकिन हैं. जिनकी कीमत लगभग 68 बिलियन बाट है. यानि कि 16 अरब रुपए हैं.
अरबपति उद्योगपति थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं. अपने पिता और अपनी चाची के बाद थाईलैंड की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं.