जानिये कौन थी हमीदा बानो, जिसके लिए Google ने बनाया खास Doodle...
भारत में कुश्ती का खेल हमेशा से काफी लोकप्रिय रहा है, आज ओलिंपिक से लेकर लगभग हर बड़े टूर्नामेंट में भारत के पास कुश्ती के मेडल है.
लेकिन पहले यह सिर्फ पुरुषों का खेल माना जाता था, महिलाएं कुश्ती नहीं किया करती थीं.
उस जमाने में यूपी की हमीदा बानो ने रेसलिंग में अपना नाम बनाया, उन्हें भारत की पहली महिला रेसलर भी माना जाता है.
गूगल ने आज (4 मई) को भारत की पहली महिला पहलवान हमीदा बानो को समर्पित करते हुए डूडल बनाया है.
हमीदा बानो ने 1940 और 1950 के दशक में पुरुषों की चुनौती देते हुए कहा था कि जो मुझे दंगल में हरा देगा मैं उससे शादी कर लूंगी.
यूपी के मिर्जापुर में जन्मीं हमीदा बानो की डाइट ही बड़े बड़ों के पसीने छुड़ाने के लिए काफी थी.
हमीदा बानो की हाइट 5 फीट 3 इंच थी और उनका वजन 107 किलो था.
कहते हैं कि वो रोजाना 6 लीटर दूध, पौने तीन किलो सूप, सवा दो लीटर फलों का जूस पीती थीं.
इसके साथ ही एक मुर्गा, एक किलो मटन, 450 ग्राम मक्खन, 6 अंडे, लगभग एक किलो बादाम, 2 बड़ी रोटियां और 2 प्लेट बिरयानी खाती थीं.
दिन के 24 घंटों में वह 9 घंटे सोती थीं और 6 घंटे एक्सरसाइज करती थीं और बाकी समय खाती रहती थीं.
न ईशा -न अनंत: मुकेश अंबानी की Reliance Industry में इन्हें, मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी…
Learn more