'ऐसे हिप्स नहीं देखे': जानें Paparazzi की हरकतों पर क्यों भड़कीं Nora Fatehi

एक्ट्रेस अपने डांस, परफेक्ट फिगर को लेकर खूब पसंद की जाती हैं. नोरा बाकी स्टार्स की तरह पैपराजी को खूब पोज देती भी नजर आती हैं.

लेकिन कई बार पैपराजी कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं जिन्हें स्टार्स बर्दाश्त नहीं कर पाते. अक्सर देखा गया है कि पैपराजी नोरा के बैक साइड पर काफी फोकस करते हैं.

वहीं अब नोरा फतेही ने भी पैपराजी की इस हरकत को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि- मुझे लगता है कि उन्होंने कभी पहले ऐसे हिप्स नहीं देखे हैं. लगता तो ऐसा ही है.

नोरा ने कहा- पत्रकार प्राइवेट पार्ट्स पर बेवजह जूम करते हैं. मुझे लगता है कि वे इससे पहले ऐसे हिप्स नहीं देखें हैं.

मीडिया सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि कई दूसरी फीमेल एक्ट्रेस के साथ ऐसा करते हैं. वो एक्ट्रेसेस के हिप्स पर जूम नहीं करते हैं क्योंकि शायद वो इतना एक्साइटिंग नहीं है.

नोरा फतेही ने अपनी बॉडी को लेकर कहा कि उन्हें अपनी बॉडी पर गर्व है और उन्हें ऊपर वाले ने खूबसूरत शरीर दिया है. उन्हें इस पर कोई शर्म महसूस नहीं होती है.

एक्ट्रेस ने कहा कि- मैं हर किसी का कॉलर पकड़कर उससे लड़ नहीं सकती हूं लेकिन इसी तरह चलती हूं और अपनी बॉडी को लेकर बहुत कम्फर्टेबल हूं.