Krishna Chhathi 2025: कान्हा जी की छठी कब? जानिये छठी पूजन मुहूर्त 

जन्माष्टमी के 6 दिन बाद 21 अगस्त को कान्हा की छठी मनाई जाएगी. इस दिन भोग में खास कढ़ी चावल का भोग लगता है

आखिर क्या है छठी मनाने की वजह, क्यों लगता है कढ़ी चावल का भोग जानिये....

शास्त्रों के अनुसार जब बच्चा पैदा होता है, तो वह अशुद्ध होता है. बच्चे के जन्म के पांच दिन बाद छठे दिन बच्चे को नहलाकर उसे शुद्ध किया जाता है.

नए वस्त्र पहनाए जाते हैं. कान्हा जी की छठी में विशेष प्रकार का भोग भी बनता है.

छठी पूजन 2025 मुहूर्त ? – ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04:26 से 05:10 तक – अभिजित मुहूर्त - दोपहर 11:58 से 12:50 तक – विजय मुहूर्त - दोपहर 02:34 से 03:26 तक – गोधूलि मुहूर्त - शाम 06:54 से 07:16 तक – अमृत काल - शाम 05:49 से 07:24 तक

दही, बेसन सात्विक भोजन की श्रेणी में आते हैं. इसके साथ ही भगवान कृष्ण को दही, काफी प्रिय है.

कहते हैं कि इस सात्विक भोजन से शीतलता मिलती है और यह पचाने में आसान होता है और पौष्टिक होता है. इसलिए छठी वाले दिन कढ़ी चावल का भोग जरुर चढ़ाया जाता है.

कर्क राशि में प्रवेश करेंगे शुक्र, इन राशियों को जबरदस्त लाभ मिलेगा …