बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं L2 Empuraan एक्टर मोहनलाल, बेशुमार दौलत के हैं मालिक
मोहनलाल मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार हैं.
मोहनलाल अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म एल2 एमपुरान से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं.
वहीं एक्टर काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. एक्टर की नेटवर्थ जानकर आपके पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी.
मोहनलाल की नेटवर्थ 427.5 करोड़ रुपये है. वे न सिर्फ फिल्मों से कमाई करते हैं बल्कि वे अपने कई इनवेस्टमेंट से भी खूब पैसा बटोरते हैं.
मोहनलाल का कार कलेक्शन
सबसे एक्सपेंसिव कारों में रोल्स रॉयस फैंटम, मर्सिडीज बेंज एसएलएस एएमजी, पोर्श कैयेन और बीएमडब्ल्यू एक्स5 जैसी कई कारें शामिल हैं.
केरल के कोच्चि में मोहनलाल का महल जैसा घर है.
फेमस आर्किटेक्ट सोहन रॉय द्वारा डिज़ाइन किया गया एक्टर का ये घर 17,000 स्कवायर फीट में फैला हुआ है
अभिनेता का दुबई के आइकॉनक बुर्ज खलीफा में भी एक घर है. इसी के साथ वे दुनिया के सबसे ऊंचे टॉवर में घर रखने वाले भारतीयों की एलिट लिस्ट में शामिल हैं.
एक्टर प्रति फिल्म 20-25 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
Salman Khan EID Party: बॉलीवुड सितारों से जगमगाई पार्टी, हाई सिक्योरिटी के बीच ‘भाईजान’ ने ली एंट्री
Learn more