Labubu Doll: डॉल से कंपनी के मालिक ने कमा डाले करोड़ों रुपये, जानिये नेटवर्थ...
नुकीले कान, दांत, शरारती मुस्कान, गोल-गोल सी आंखें वाला 'लाबुबू' इन दिनों काफी मशहूर हुआ था
जिसे देखते ही आपको एक अजीब सा एहसास होगा, लेकिन लोगों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिला.
साल 2025 में 'लाबुबू' डॉल इतनी ज्यादा मात्रा में बिके कि पॉप मार्ट इंटरनेशनल ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ वांग निंग (Wang Ning) की नेटवर्थ में इसका असर दिखने लगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, निंग अब अलीबाबा के जैक मा से भी अमीर हैं.
27.5 अरब डॉलर (24,240 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति के साथ वह चीन के टॉप 10 अमीर लोगों में से आठवें स्थान पर हैं.
निंग की दौलत में यह इजाफा 'लाबुबू' की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से हुआ है. इसके चलते कंपनी के मार्केट कैप में भी 435.7 अरब हांगकांग डॉलर (56 अरब डॉलर) का तगड़ा उछाल आया है.
इसी 'लाबुबू' डॉल के चलते वांग निंग की कंपनी भी अमेरिका में तेजी से फेमस होती जा रही है.
यहां पॉप मार्ट का मोबाइल ऐप सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया है.
महज एक दिन में इसकी बिक्री से निंग की संपत्ति 1.6 अरब डॉलर (लगभग 13 हजार करोड़ रुपये) बढ़ गई.
Reels बना मिली पॉपुलैरिटी, अब टीवी पर छाई प्राची सिंह