Laddu Gopal Chatti :  लड्डू गोपाल की छठी पर क्यों लगाया जाता है कढ़ी चावल का भोग

लड्डू गोपाल की छठी जन्माष्टमी पर उनके जन्म के छठे दिन मनाई जाती है,इस साल जन्माष्टमी 16 अगस्त को थी, ऐसे में 21 अगस्त को बाल गोपाल जी की छठी मनाई जाएगी

लड्डू गोपाल जी को छठी के दिन स्नान कराया जाता है। इसके बाद उन्हें नए वस्त्र पहनाए जाते हैं,काजल लगाकर उनका शृंगार किया जाता है

इसके बाद लड्डू गोपाल को कढ़ी चावल का भोग लगाया जाता है

कढ़ी चावल का भोग क्यों लगाया जाता है

लड्डू गोपाल की छठी पर कढ़ी चावल का भोग लगाने की मान्यता है लेकिन कढ़ी साफ सफाई के साथ बनाई जाती है

लहसुन प्याज का इस्तेमाल नहीं किया जाता है दही, हल्के मसाले और बेसन से कढ़ी बनाई जाती है दही, बेसन सात्विक भोजन की श्रेणी में आते हैं

माना जाता है कि इस सात्विक भोजन से शीतलता मिलती है और यह सुपाच्य और पौष्टिक होता है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: इन 4 नए एक्टर्स की एंट्री, गोकुलधाम सोसाइटी की बढ़ेगी रौनक