UP की लेडी सिंघम से धोखाधड़ी...फर्जी IRS अफसर बनकर DSP से रचाई शादी
UP की लेडी सिंघम से धोखाधड़ी...फर्जी IRS अफसर बनकर DSP से रचाई शादी
शामली में DSP के पद पर तैनात श्रेष्ठा ठाकुर एक बड़े धोखे का शिकार हो गई. साल 2018 में श्रेष्ठा ठाकुर की शादी हुई थी.
पति रोहित ने खुद को 2008 बैच का IRS अफसर बताया था, झारखंड की राजधानी रांची में बतौर डिप्टी कमिश्नर तैनात होना बताया था.
फिलहाल लेडी अफसर का पति फर्जी अधिकारी निकला. पुलिस ने पति रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों का रिश्ता मेट्रोमोनियल साइट से हुआ था.
डिप्टी एसपी श्रेष्ठा ठाकुर ने शादी के दो साल बाद रोहित से तलाक ले लिया. इसके बावजूद उसने धोखेबाजी करनी नहीं छोड़ी.
कौशांबी थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक 2018 में उनकी शादी रोहित राज नाम के शख्स के साथ हुई थी. उसने खुद को 2008 बैच का आईआरएस अधिकारी बताया था.
कौशांबी थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक 2018 में उनकी शादी रोहित राज नाम के शख्स के साथ हुई थी. उसने खुद को 2008 बैच का आईआरएस अधिकारी बताया था.
खुलासे के बाद कुछ दिन तक तो श्रेष्ठा ठाकुर शांत रहीं लेकिन जब उन्हें पता चला कि रोहित उनके नाम से ठगी कर रहा है तो उन्होंने शादी के दो साल बाद उससे तलाक ले लिया.
दरअसल, 2008 में रोहित राज नाम के एक दूसरे व्यक्ति का चयन IRS के लिए हुआ था. तैनाती बतौर डिप्टी कमिश्नर रांची में हुई. लेकिन जिस रोहित से DSP की शादी हुई थी, ये वो वाला रोहित नहीं था.
श्रेष्ठा ठाकुर उन्नाव जिले की रहने वाली हैं. 2012 में UPPSC की परीक्षा पास की थी. वो DSP बनीं. जल्द ही उनकी चर्चित पुलिस अफसरों में गिनती होने लगी.
श्रेष्ठा ठाकुर उन्नाव जिले की रहने वाली हैं. 2012 में UPPSC की परीक्षा पास की थी. वो DSP बनीं. जल्द ही उनकी चर्चित पुलिस अफसरों में गिनती होने लगी.