लालबागज राजा: जानिये अनंत अंबानी हर साल कितने करोड़ का करते हैं दान
देशभर में गणेश उत्सव की तैयारियां जोरो-शोरो से जारी है.
हर साल की तरह इस बार भी अंबानी परिवार ने मुबंई के लालबाग के राजा को करोड़ों का चढ़ावा चढ़ाया है.
रिलायंस फाउंडेशन ने लालबाग के राजा की चरणों में 20 किलो सोने से बना राज मुकुट अर्पित किया है.
इस मुकुट में हीरे और अन्य कीमती पत्थर भी जड़े गए हैं.मुकुट की लागत 16 करोड़ रुपये
लाल बाग के राजा से अनंत अंबानी की गहरी आस्था जुड़ी है.
अनंत अंबानी हर साल लालबाग के राजा का दर्शन करने और उनको चढ़ावा चढ़ाने जाते हैं.
लालबाग के गणपति बप्पा… जिनका आशीर्वाद लेने पहुंचता है अंबानी परिवार
Learn more