लालू की बेटी लड़ेगी लोकसभा चुनाव: MBBS कर चुकी रोहणी आचार्य सिंगापूर से लौटी बिहार
बिहार में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के सारण सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई है.
रोहिणी आचार्य राजनीति में उतरने जा रही हैं लेकिन पेशे से वह एक डॉक्टर हैं. साल 2022 में अपने पिता लालू यादव की तबीयत खराब होने पर रोहिणी ने उन्हें किडनी देकर जीवनदान दिया था.
रोहिणी ने अपनी स्कूली शिक्षा पटना से ही पूरी की है. बता दें कि रोहिणी का जन्म स्थान भी पटना ही है.
साल 2002 में उनकी शादी समरेश सिंह से हो गई थी. समरेश सिंह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
शादी के बाद रोहिणी कई सालों तक सिंगापुर में ही रही हैं और वह चुनाव लड़ने के लिए बिहार लौट चुकी हैं.