Laughter Chef 2: क्या अली गोनी की वापसी से होगी रुबीना दिलैक रेप्लस?

टीवी के धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ 2', में कंटेस्टेंट्स लगातार कुकिंग स्किल दिखाने के साथ-साथ हंसी और मजाक का भी खूब तड़का लगाते हैं

कृष्णा अभिषेक से लेकर सुदेश लहरी तक 'लाफ्टर शेफ 2' के मनोरंजन को बढ़ाने का काम करते हैं.

वही पिछले सीजन के वीनर अली गोनी (Aly Goni) ने 'लाफ्टर शेफ 2' में वापसी के साथ ही ने गोल्डन स्टार भी जीत लिया है

हालांकि अली गोनी ने रुबीना दिलैक को शो में रिप्लेस नहीं किया है,क्योंकि एक्ट्रेस अभी भी 'लाफ्टर शेफ 2' का हिस्सा हैं. 

इस बार अली गोनी की जोड़ी  करण कुंद्रा के साथ बनी है,तो इससे रुबीना दिलैक का रेप्लस होना नामुमकिन है.

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोके : आपकी एक कॉल किसी बच्चे का भविष्य संवार सकती है…