शतक छोड़िए, पाकिस्तान के खिलाफ विराट का यह रिकॉर्ड भी अजूबा
विराट कोहली ICC टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
उन्होंने इस मुकाबले में 100(111) रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ चौथा वनडे शतक ठोका.
अपने कैरियर का 51वां वनडे शतक पूरा करते हुए उन्होंने विजयी चौका लगाते हुए भारत को जीत दिलाई.
ICC टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड्स
– 78(61)* – कोलंबो RPS, T20 वर्ल्ड कप 2012
– 107(126) – एडीलेड, वनडे वर्ल्ड कप 2015
– 55(37)* – कोलकाता, T20 वर्ल्ड कप 2016
– 82(53) – मेलबर्न, T20 वर्ल्ड कप 2022
– 100(111) – दुबई, चैंपियंस ट्रॉफी 2025
कितने ICC टूर्नामेंट खेल चुके हैं विराट कोहली?
Learn more