4 बच्चों और पति को छोड़... 30 साल के पोते संग 50 साल की दादी हुई फरार
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में 50 वर्षीय महिला ने रिश्ते में पोते लगने वाले 30 साल के युवक संग मंदिर में शादी कर ली
अब पूरा गांव इस अनोखी प्रेम कहानी की चर्चा से गर्माया हुआ है.
50 वर्षीय इंद्रावती का लंबे समय से अपने ही पड़ोस में रहने वाले, रिश्ते में पोते लगने वाले आजाद से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
उम्र का फ़ासला और पारिवारिक रिश्ते की दीवार भी उनके इश्क को रोक नहीं पाई.
इंद्रावती के दो बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी भी हो चुकी है.
पति और बच्चों के बावजूद इंद्रावती ने अपने प्रेमी आजाद के साथ भागकर गोविंद साहब मंदिर में सात फेरे ले लिए.
शादी के बाद दोनों गांव छोड़कर फरार हो गए.
डेडलाइन खत्म: अब भी नहीं गए पाकिस्तानी, अटारी बॉर्डर में भारी भीड़
Learn more