बिग बॉस में पहली बार लेस्बियन कपल की एंट्री, कौन हैं अदीला और फातिमा?
बिग बॉस मलयालम के 7वें सीजन की वापिसी हो चुकी है और इस सीजन में लेस्बियन कपल अदीला और फातिमा की एंट्री ने हंगामा मचा दिया है.
अदीला नसरीन और फातिमा नूरा की लव स्टोरी काफी वायरल हो रही है, इन दोनों ने अपने प्यार की खातिर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था.
ये दोनों कौन हैं और क्यों इनकी बिग बॉस में एंट्री पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, चलिए जानते हैं...
अदीला और फातिमा दोनों केरल की रहने वाली हैं और अपने रिश्ते को बचाने के लिए ये कोर्ट भी पहुंच गई थीं.
दोनों की मुलाकात सउदी अरब में हुई थी, जब ये 12वीं की पढ़ाई कर रही थीं, फिर दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी कर ली.
लेकिन, जब परिवार को इनके प्यार और शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने इन्हें अलग करने की काफी कोशिश की लेकिन, कोर्ट ने इनके हक में फैसला सुनाया और आज दोनों साथ हैं
दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं और यूट्यूब पर भी इनके लाखों सब्सक्राइबर हैं
बिग बॉस मलयालम को आप जिओ हॉटस्टार पर देख सकती हैं.