LIC ने बच्चों के लिए लॉन्च की खास स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा
भारतीय जीवन बीमा निगम में बच्चों के लिए एक स्कॉलरशिप स्कीम लॉन्च की है.
जिसका नाम एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम 2024 है.
इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद की जाएगी.
एलआईसी की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्कीम के तहत अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2024 है.
यह छात्रवृत्ति योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों के लिए है.
एलआईसी ने कहा कि यह गोल्डन जुबली फाउंडेशन छात्रवृत्ति योजना 2024 भारत के उन छात्रों के लिए है
जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2021-22, 2022-23 या 2023-24 में न्यूनतम 60% या उसके बराबर सीजीपीए ग्रेड के साथ दसवीं
बारहवीं, डिप्लोमा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है और शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में किसी कोर्स में फर्स्ट ईयर में दाखिला लिया है.
उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले चयनित छात्रों को प्रति वर्ष 40,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.
वहीं, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बीटेक आदि करने वाले छात्रों को हर साल 30,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी.