दुनिया के सबसे मजबूत पासपोर्ट की लिस्ट जारी, भारत कौन से नंबर पर
सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट है। वहीं अफगानिस्तान का पासपोर्ट सबसे कमजोर है
भारत की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है, भारतीय पासपोर्ट 80वें स्थान पर है
दुनियाभर के देशों के पासपोर्ट की स्थिति बताने वाली यह रिपोर्ट इंडेक्स हेन्ले एंड पार्टनर्स ने जारी की है
हेन्ले एंड पार्टनर्स का इंडेक्स दुनिया के 199 पासपोर्ट की रैंकिंग इस आधार पर तय करता है कि कितने देशों में उससे बिना वीजा एंट्री मिलती है
सिंगापुर का पासपोर्ट कुल 227 में से 193 देशों में बिना वीजा के प्रवेश देता है
अरविंद केजरीवाल का वो सबसे प्यारा शब्द, जिससे हर चुनाव में खेलते थे दांव
Learn more