लिव-इन कपल पहुंचा हाईकोर्ट, जज ने युवती से सुना 2 का पहाड़ा

पूरा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है. यहां मेट्रो शहर की तर्ज पर लिव-इन कपल का मामला सामने आया है. दरअसल, लिव-इन कपल हाईकोर्ट में सुरक्षा मांगने पहुंचा था.

कपल मुरैना जिले के रहने वाले हैं. हाईकोर्ट ने युवती से पूछा कहां तक पढ़ी हो ? युवती ने कहा- आठवीं तक प्रेमी के साथ पढ़ी हूं.

हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लेकर पहुंची युवती से जज ने कहा- 2 का पहाड़ा सुनाओ. जिसके बाद युवती जज के सामने 2 का पहाड़ा भी नहीं सुना पाई. जिसके बाद कोर्ट ने कहा- जब दोनों प्रेम करते हो तो पहले शादी करो.

कपल ने 14 फरवरी को शादी करने की बात कही है. कोर्ट ने दोनों को 15 फरवरी को बुलाया है. प्रेमिका ने पिता से जान का खतरा बताया था. 

कपल ने 14 फरवरी को शादी करने की बात कही है. कोर्ट ने दोनों को 15 फरवरी को बुलाया है. प्रेमिका ने पिता से जान का खतरा बताया था. 

मामले में कोर्ट ने टिप्पणी की- मुरैना में भी कपल लिविंग में रह रहे हैं, क्या मेट्रो का चलन यहां भी आ गया ? पहले दोनों शादी करो और फिर कोर्ट में उपस्थित हो.

शासकीय अधिवक्ता रवींद्र दीक्षित ने कपल को सलाह दी कि बसंत पंचमी आ रही है, इस दिन बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाएं विवाह कराती हैं, वहां जाकर विवाह कर सकते हैं.

जिंदा हैं पूनम पांडे! इस वजह से फैलाई थी अपने मौत की खबर…