Lohri 2026: लोहड़ी की अग्नि में क्यों डालते हैं रेवड़ी-फुल्ले

13 जनवरी को लोहड़ी मनाई जा रही है. यह विशेष रूप से पंजाबी और सिख समुदाय के लोगों का पर्व है.

आज लोग पवित्र अग्नि जलाकर उसकी परिक्रमा करते हैं और दुल्ला-भाटी की कहानी सुनते हैं.

लोहड़ी की अग्नि में नई फसल की कटाई का अन्न, रेवड़ी, पॉपकॉर्न, मूंगफली आदि जैसी चीजें डाली जाती है.

कृषि और फसल से जुड़े इस पर्व में इन खाद्य पदार्थों को आग में डालना प्राकृतिक तत्वों के प्रति सम्मान दिखाने का एक रूप है.

लोहड़ी का पर्व जीवन के चक्र को भी दर्शाती है. यह पर्व सर्दियों की विदाई और वसंत के साथ नई फसलों का आगमन से जुडा है.

लोहड़ी आज, कैसे मनाते हैं ये पर्व, कितने बजे जलेगी लोहड़ी