लोहड़ी आज, कैसे मनाते हैं ये पर्व, कितने बजे जलेगी लोहड़ी

13 जनवरी को लोहड़ी मनाई जा रही है. यह विशेष रूप से पंजाबी और सिख समुदाय के लोगों का पर्व है.

आज लोग पवित्र अग्नि जलाकर उसकी परिक्रमा करते हैं और दुल्ला-भाटी की कहानी सुनते हैं.

लोहड़ी की पवित्र अग्नि में डालने के लिए साफ मूंगफली, गजक, रेवड़ी आदि को अलग से रखें.

लोहड़ी पर अग्नि की परिक्रमा सूर्य और अग्नि देव की उपासना का प्रतीक है. इससे नकारात्मकता दूर होती है और सुख, समृद्धि व स्वास्थ्य की प्राप्ति मानी जाती है.

लोहड़ी जलाने के लिए आज 13 जनवरी को शाम 05:43 से शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी और यह महूर्त 07:15 तक रहेगा.

मकर संक्रांति पर 23 साल बाद ‘महासंयोग’, इन राशियों की चमकेगी किस्मत