Lok Sabha Election 2024:  कैसे तय होती है लोकसभा चुनाव की तारीख…

17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 में पूरा होने वाला है.

ऐसे में चुनाव आयोग आगामी आम चुनावों की तैयारियों में लगा हुआ है.

हर किसी के मन में सवाल है कि लोकसभा चुनाव 2024 आखिर कब होंगे?

सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग का एक लेटर वायरल हो रहा है जिसके बाद चुनाव तारीख को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया.

चुनाव आयोग की ओर से अभी तक तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 के अनुसार, भारत में लोकसभा, विधानसभा, राज्यसभा चुनावों का आयोजन भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ही करता है.

लोकसभा चुनाव की तारीख तय करने में चुनाव आयोग आयोग की भूमिका सर्वोपरि होती है.

निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीख तय करते समय कुछ परिस्थितियों को भी ध्यान में रखता है.

जैसे- ऐसी तारीख होनी चाहिए कि चुनाव वाले दिन उस एरिया में ज्यादा गर्मी या बारिश न हो जिससे मतदान प्रभावित हो जाए.

ऐसी तारीख का चयन किया जाता है जिससे किसी भी राजनीतिक दल को अनुचित लाभ न पहुंचे और चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सकें.

इसके अलावा निर्वाचन आयोग धार्मिक त्योहार, नेशनल हॉलीडेज, खास परीक्षाओं की तारीख, सुरक्षा बलों की उपलब्धता पर भी विचार करता है.

MP के वो कुख्यात डकैत जिन्होंने चुनाव को किया प्रभावित, सूबे की सियासत में चलता था इनका सिक्का