Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव! प्रियंका गांधी यहां आजमाएंगी किस्मत
लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. बीजेपी ने 195 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. जबकि कांग्रेस में मंथन का दौर चल रहा है.
राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में अमेठी से चुनावी मैदान में होंगे. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी इस बार अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़ सकते हैं.
वहीं, खबर ये भी है कि इस लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी. प्रियंका के लिए यह पहला मौका होगा जब वह लोकसभा चुनाव लड़ रही होंगी.
प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ने के साथ ही चुनावी राजनीति में अपना पदार्पण करने जा रही हैं. ये सीट सोनिया गांधी द्वारा चुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद खाली हुई है.
गौरतलब है कि राहुल ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत साल 2004 में अमेठी से ही की थी. इस दौरान उन्होंने भारी वोटों से जीत हासिल की थी. हालांकि मोदी लहर में वह इस सीट को बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से हार गए थे
हालही में राहुल गांधी ने अपनी न्याय यात्रा के तहत अमेठी की यात्रा की थी. इस दौरान कहा जाने लगा था कि राहुल इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
बता दें कि अमेठी से राहुल के दिवंगत चाचा संजय गांधी, दिवंगत पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी सांसद रही हैं.