ये सितारे भी लोकसभा चुनाव में आजमाएंगे अपनी किस्मत

फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति का नाता काफी पुराना है. कई ऐसे फिल्मी सितारे हैं, जो बॉलीवुड के बाद राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतर गए.

कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले ही राजनीति में शामिल होने की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी. BJP ने कंगना को हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया है.

कंगना रनौत

रामानंद सागर के 'रामायण' में श्रीराम का किरदार अदा करके अरुण गोविल ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई. अब वह BJP में शामिल होकर मेरठ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

अरुण गोविल

हेमा मालिनी अपने 15 साल के पॉलिटिकल करियर में दो बार से मथुरा से सांसद रह चुकी हैं. अब लगातार तीसरी बार BJP की टिकट पर मथुरा से एक बार फिर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं.

हेमा मालिनी

रवि किशन ने 2017 BJP में शामिल हुए और 2019 में वे गोरखपुर से बीजेपी की टिकट पर जनरल इलेक्शन लड़े थे. 2024 में फिर गोरखपुर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

रवि किशन

मनोज तिवारी 2009 में राजनीति में एंट्री की. 2014 में बीजेपी में शामिल हुए और उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव जीता था. 2019 में मनोज तिवारी दिल्ली की पूर्व CM शीला दीक्षित को हराया. फिर से नॉर्थ- ईस्ट दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं.

मनोज तिवारी

शत्रुघ्न सिन्हा और BJP का करीब 3 दशक तक राजनीतिक रिश्ता रहा. 2009 और 2014 में पटना साहिब लोकसभा से चुनाव भी जीता. 2022 में TMC ज्वाइन किया और आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ा था. एक बार फिर से 2024 में आसनसोल से चुनाव लड़ रहे हैं. 

शत्रुघ्न सिन्हा

बंगाली फिल्मों और टेलीविजन एक्ट्रेस सायोनी घोष ने 2021 में तृणमूल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. अब सायोनी प. बंगाल के जादवपुर से तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

सायोनी घोष

नवनीत राणा फिल्मों को छोड़ राजनीति में कदम रखा. नवनीत कौर राणा को BJP ने अमरावती से टिकट दिया है. नवनीत ने हिंदी, तेलुगु, कन्नड, मलयालम और पंजाबी की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है.

नवनीत राणा