Lok Sabha Election 2024: ये है देश की सबसे बड़ी मतदाताओं की फैमिली
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान में कुछ ही दिन शेष हैं.
इस बीच असम में एक ऐसे परिवार का पता चला है, जहां 350 वोटर्स हैं.
यह परिवार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले सबसे बड़े परिवारों में से एक है.
इस बार असम के सोनितपुर जिले के दिवंगत रॉन बहादुर थापा का परिवार 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान वोट करेगा.
रॉन बहादुर थापा के 12 बेटे और 9 बेटियां हैं. उनकी पाच पत्नियां थीं. कुल मिलाकर लगभग 1200 सदस्यों वाले इस परिवार में लगभग 350 सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करना है.
रिपोर्ट के मुताबिक रॉन बहादुर के 150 से अधिक पोते-पोतियां हैं.
12वीं में टॉपर रह चुकी है ये एक्ट्रेस, IAS बनते-बनते बन गई हीरोइन