सबसे ज्यादा दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे ये नेता, देखें नाम
दुनिया के लोकतांत्रिक देशों का सिरमौर कहे जाने वाले भारत ने आजादी के बाद यानि वर्ष 1947 से लेकर 2019 तक देश को 14 प्रधानमंत्री दिए. इनमें से अब चार प्रधानमंत्री ऐसे रहे जो काफी लंबे समय तक देश की सेवा की.
पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के नाम देश के सबसे लंबे समय तक राज करने का रिकॉर्ड है. नेहरु 1951-1952, 1952-1957, 1957-1962 और 1962-64 तक देश के प्रधानमंत्री रहे.
जवाहर लाल नेहरू ने आजादी के बाद 5 अगस्त 1947 को देश का प्रधानमंत्री पद संभाला था. उसके बाद वह 27 मई 1964 तक यानि 16 साल 286 दिनों तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहे. यह एक रिकॉर्ड है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जवाहर लाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी हैं. देश की पहली महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के नाम 5,829 दिनों तक प्रधानमंत्री होने का रिकॉर्ड है.
नेहरू खानदान के बाद अगर किसी ने सबसे ज्यादा दिनों तक देश पर राज किया तो वो हैं डॉक्टर मनमोहन सिंह. यूपीए-1 और यूपीए-2 के दौरान साल 2004 से 2014 तक 3,656 दिनों तक पीएम बने रहने का रिकॉर्ड है.
3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी बाजपेयी केवल 2,272 दिनों तक प्रधानंत्री पद पर आसीन रहें. सबसे लंबे समय देश के पीएम रहने वाले नेताओं में अटल जी का स्थान चौथा है.