Lok Sabha Election 2024: आचार संहिता कब तक लागू होगी और कब होगी खत्म?
देश में इस साल लोकसभा चुनाव होंगे, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. तमाम राजनीतिक दलों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है.
चुनाव आयोग की तरफ से अगले कुछ ही दिनों में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.
चुनाव के दौरान एक और चीज आपने सुनी होगी, जिसे आचार संहिता कहा जाता है. इसे लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं.
कुछ लोगों को ये नहीं पता होता है कि आचार संहिता आखिर कब शुरू होती है और कब तक लागू रहती है.
आदर्श आचार संहिता चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही लागू हो जाती है और वोट डाले जाने की आखिरी तारीख तक लागू रहती है.
लोकसभा चुनाव में पूरे देश में आचार संहिता लागू होती है, वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान सिर्फ राज्य में इसे लागू किया जाता है.
आदर्श आचार संहिता में राजनीतिक दलों, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और सत्ताधारी दलों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कैसा व्यवहार करना चाहिए और उनका सामान्य आचरण कैसा होगा ये तय होता है.
VIP Protection: क्या है Z+ सुरक्षा, जानिये देश में किसे किस तरह की सुरक्षा मिली है?