Lok Sabha Election date 2024: इस दिन हो सकता है लोकसभा चुनाव का ऐलान, 7 चरणों में होगा मतदान
चुनाव आयोग 14-15 मार्च को लोकसभा चुनावों का ऐलान कर सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक 2019 को लोकसभा चुनावों की तर्ज पर ही इस बार भी 7 चरणों में ही चुनाव कराए जा सकते हैं.
अप्रैल के दूसरे सप्ताह में पहले चरण के लिए वोटिंग हो सकती है.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है.
फिलहाल आयोग आम चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए कई राज्यों के दौरे पर है.
सभी राज्यों में तैयारियों का आकलन करने के बाद ही आयोग चुनाव की तारीखों की ऐलान होगा.
चुनाव आयोग की टीम अभी पश्चिम बंगाल में है, इसके बाद बाद टीम उत्तर प्रदेश और फिर जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगी.
चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनावों के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है.
इसके लिए आयोग एक विभाग भी बना सकता है, जो सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं को चिह्नित करके उन्हें हटाने का काम करेगा.
लोकल से लोकसभा तक: भारत के किस राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में हैं कितनी लोकसभा सीटें…
Learn more