Lok Sabha Election: एमपी में BJP उम्मीदवारों के नाम फाइनल! शिवराज-सिंधिया यहां से लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. बीजेपी में लगातार बैठकों का दौर जारी है. इसी बीच एमपी की कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल हो गए हैं.

दरअसल, गुरुवार को देर रात तक बीजेपी हाईकमान की लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बैठक चली.. जिसमें पीएम मोदी की मौजूदगी में मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों पर चर्चा हुई.

बैठक में पूर्व सीएम शिवराज सिंह को लेकर भी चर्चा हुई. भाजपा शिवराज को भोपाल सीट से मैदान में उतरना चाहती है और मौजूदा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का पत्ता काटना चाहती है.

हालांकि शिवराज सिंह खुद भोपाल सीट से चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हैं, वह विदिशा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. शिवराज विदिशा से पांच बार सांसद चुने जा चुके हैं.

बैठक में एमपी के एक और बड़े नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी चर्चा हुई. सिंधिया को उनके परिवार की परंपरागत सीट गुना-शिवपुरी से उतर जा सकता है.

बीजेपी पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ग्वालियर सीट से मैदान में उतार सकती है. नरोत्तम मिश्रा का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है.

इसके अलावा रमेश मेंदोला इंदौर से, फग्गन सिंह कुलस्ते- मंडला, आलोक शर्मा-भोपाल और लता वानखेड़े सागर से चुनाव लड़ सकती हैं. इन संभावित प्रत्याशियों के नाम पर लगभग मुहर लग चुकी है.