लोकसभा चुनाव 2024: एक ऐसा प्रत्याशी, जिसकी दो पत्नियों ने किया चुनाव प्रचार
बेटे, बाप, पति और पत्नी को चुनाव में एक-दूसरे के लिए कैंपेन करते तो आपने देखा और सुना होगा
लेकिन गुजरात की एक ऐसी लोकसभा सीट है, जहां पर एक पति के लिए 2-2 पत्नियां मैदान में मोर्चा संभाल रही हैं.
यह वाकया गुजरात के भरूच सीट पर देखने को मिला जहां अपने पति और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चैतर वसावा के लिए उनकी दो पत्नियां शकुंतला और वर्षा कैंपेन किया.
आदिवासी बाहुल्य इस सीट पर चैतर पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.
चैतर की राह को आसान करने के लिए उनकी दोनों पत्नियां भरूच में डोर टू डोर कैंपेन किया
2014 में चैतर वसावा ने राजनीति में एंट्री की थी. चैतर उस वक्त गुजरात में सरकारी नौकरी कर रहे थे.
राजनीति में आने के लिए उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.शुरूआत में चैतर छोटू भाई वसावा की पार्टी भारतीय आदिवासी पार्टी (बीटीपी) से जुड़े.
2017 में जब छोटू भाई ने अपने बेटे को डेडियापारा सीट से मैदान में उतारा, तो उसकी कमान चैतर को ही दी गई.
Lok Sabha Election First Phase 2024: इस राज्य में हुई सबसे कम वोटिंग, जानिये क्या था 2019 का हाल…