लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस की पहली लिस्ट हुई जारी, लेकिन चुनाव लड़ने से दूरी बना रहे ये दिग्गज नेता...
कांग्रेस पार्टी अपने बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहती है, लेकिन तमाम राज्यों के उसके बड़े चेहरे चुनावी मैदान से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं.
इस लिस्ट में सचिन पायलट से लेकर पीएल पुनिया तक शामिल हैं.
प्रियंका गांधी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बना हुआ है
मल्लिकार्जुन खरगे : कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पिछली बार कर्नाटक के गुलबर्ग से लोकसभा चुनाव हार गए थे.
अशोक गहलोत : सक्रिय नजर आ रहे हैं, लेकिन चुनाव लड़ना तय नहीं.
सचिन पायलट : सचिन को पार्टी लोकसभा लड़ाना चाहती है, लेकिन वो अब छत्तीसगढ़ के प्रभारी भी हैं ऐसे में उनके लड़ने की संभावना कम है.
टी एस सिंह देव : छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव विधानसभा चुनाव हार चुके हैं, लेकिन निजी कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते.
दिग्विजय सिंह : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राज्यसभा सांसद हैं पिछला लोकसभा चुनाव भोपाल से हार गए थे.
कमलनाथ : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की लोकसभा सीट छिंदवाड़ा से उनके बेटे नकुलनाथ सांसद हैं. ऐसे में कमलनाथ का चुनाव लड़ना मुश्किल नजर आ रहा है.
प्रमोद तिवारी : यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी की इच्छा के बावजूद लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं.
पीएल पुनिया : यूपी कांग्रेस के दलित चेहरे पीएल पुनिया बाराबंकी से अपने बेटे तनुज पुनिया को लड़वाना चाहते हैं.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा : हरियाणा में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पिछला लोकसभा चुनाव हार गए थे, इस बार लड़ने के मूड में नहीं हैं.
कुमारी शैलजा : हरियाणा की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा लोकसभा की बजाय कुछ महीनों के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरना चाहती हैं.
Who is Sudha Murthy ? जिनके दामाद हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री