लोकसभा चुनाव 2024:  कहां से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी? दिया बड़ा खुलासा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यूपी की अमेठी सीट (Amethi Seat) से

बीजेपी की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर रुख साफ किया.

उन्होंने बुधवार (17 अप्रैल, 2024) को कहा कि आलाकमान जो फैसला करेंगे, वो मानेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले लोकसभा चुनाव केरल की वायनाड और यूपी की अमेठी सीट से लड़ा था

लेकिन उन्हें स्मृति ईरानी ने चुनाव हरा दिया था. राहुल गांधी ने सिर्फ वायनाड से सीट दर्ज की थी.

इस बार भी कांग्रेस ने वायनाड से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है, लेकिन अभी तक अमेठी को लेकर संस्पेस बरकार है.

दरअसल, अमेठी सीट 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की हार से पहले कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी.

ऐसा इसलिए, क्योंकि इस सीट से राहुल गांधी 2004, 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव जीते थे.

राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि रायबरेली से कांग्रेस प्रियंका गांधी को टिकट दे सकती है. अमेठी से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.

सिंधिया पर भी कर्ज! हैरान कर देगी ग्वालियर के महाराज की संपत्ति