लोकसभा चुनाव 2024: मल्लिकार्जुन खड़गे या राहुल गांधी, कांग्रेस का PM चेहरा कौन?
देश में लोकसभा चुनाव को लेकर घमासान छिड़ा है. सभी दलों के नेता चुनावी अभियान में जी जान से जुटे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर ममता बनर्जी, योगी आदित्यनाथ, भगवंत मान जैसे नेताओं ने चुनावी मैदान में मोर्चा संभाल लिया है.
एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है लेकिन इंडिया गठबंधन बिना किसी चेहरे के मैदान में है.
वहीं कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस बात को लेकर पार्टी ने कुछ भी खुलासा नहीं किया है
राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठकों में यही निर्णय लिया गया है कि हमलोग आइडियोलॉजिकल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
चुनाव के बाद नतीजे को देखते हुए ही ये फैसला किया जाएगा कि प्रधानमंत्री कौन होगा.
राहुल गांधी ने वही जवाब दिया जो इंडिया गठबंधन की बैठकों के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ही नहीं बल्कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे जैसे नेता दे चुके हैं.
देश में कैसे हुआ था पहला लोकसभा चुनाव, जानें दिलचस्प किस्से