Lok Sabha Election 2024 : सरकारी अधिकारियों से कम नहीं माननीय सांसदों की सैलरी, मिलती हैं ये अन्य सुविधाएं
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख धीरे-धीरे नजदीक आ रही है. BJP ने अपने 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे-आपके द्वारा देश के विकास के लिए चुने गये सांसद जी को हर माह कतनी सैलरी और क्या सुविधाएं मिलती हैं…?
लोकसभा सांसदों की बात करें तो 1 लाख 40 हजार रुपए मासिक वेतन मिलता है. जिसमें फिक्स सैलरी 50,000+ कंस्टीट्यूटेन्सी अलाउंस 45,000+ ऑफिस अलाउंस 45,000 शामिल है.
नेता जी को डायरेक्ट एरियर (सालाना) 3 लाख 80 हजार रूपए, हवाई सफर भत्ता (सालाना), 4 लाख 8 हजार रूपए, रेल सफर भत्ता रूपए 5 हजार रूपए, पानी भत्ता (सालाना) 4 हजार रुपए, बिजली भत्ता (सालाना) 4 लाख रूपए जैसे कई भत्ते शामिल हैं.
एक सांसद को सैलरी के अलावा करीब 1 लाख 51 हजार 833 रुपए प्रतिमाह यानी 18 लाख 22 हजार रुपए सालाना भत्ता दिया जाता है.
अगर फिक्स्ड सैलरी और भत्ते को जोड़ें तो एक सांसद एक महीने में 2,91,833 रुपए वेतन पाता है. यानी देश को एक सांसद सालाना 35 लाख रुपए का पड़ता है.
सबसे खास बात ये है कि इनकी सैलरी पर कोई टैक्स नहीं लगता. वहीं इन्हें मिलने वाले भत्ते कई तरह के होते हैं, जिनमें कई सुविधाएं इनके परिवार के लोगों के लिए भी होती हैं.