Lok Sabha elections 2024 Phase 1st voting: पहले चरण में MP की इन 8 सीटों पर होगा मतदान

मध्य प्रदेश की 6 सीट पर पहले चरण के चुनाव को लेकर लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 6 सीटों पर 88 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.

मतदान का काउंट डाउन शुरु हो गया है. जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी संसदीय क्षेत्र में पहले चरण की वोटिंग होगी.

पहले चरण की वोटिंग में 57.02 लाख पुरुष, 55.66 लाख महिलाएं और 184 थर्ड जेंडर समेत करीब 1.12 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

छिंदवाड़ा से कांग्रेस से नकुलनाथ और बीजेपी से विवेक बंटी साहू मैदान में हैं.

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट

जबलपुर सीट पर बीजेपी ने इस बार आशीष दुबे को उतारा है. आशीष दुबे का मुकाबला कांग्रेस के दिनेश यादव से है. 

जबलपुर लोकसभा सीट

विंध्य क्षेत्र की सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी ने इस बार डॉ राजेश मिश्रा पर दांव खेला है तो वहीं कांग्रेस ने कमलेश्वर पटेल को चुनावी समर में उतारा है.

सीधी लोकसभा सीट

शहडोल सीट पर बीजेपी की वर्तमान सांसद हिमाद्री सिंह का मुकाबला कांग्रेस की एकमात्र विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को से है.

शहडोल लोकसभा सीट

मंडला से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को टिकट दिया है. कुलस्ते का मुकाबला कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम से है.

मंडला लोकसभा सीट

बालाघाट से बीजेपी की भारती पारधी और कांग्रेस के सम्राट सारस्वर के साथ बीएसपी से पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने मुकाबला रोचक बना दिया है.

बालाघाट लोकसभा सीट