लोकसभा चुनाव:  कैसे शुरू हुई परनीत कौर की सियासी पारी? जानिये कैसा रहा सफर...

पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल लगातार तेज होती जा रही है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी नजर आ रही हैं.

परनीत कौर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. वे चार बार लोकसभा को चुनाव जीत चुकी हैं.

अभी हाल ही में वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं. बीजेपी ने उन्हें पटियाला सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.

चलिए जानते है, कैसे हुई परनीत कौर  की राजनीतिक शुरुआत?

परनीत कौर की पढ़ाई शिमला के सेंट बेडेज़ कॉलेज से हुई, वह पंजाब के पूर्व मुख्य सचिव अधिकारी ज्ञान सिंह काहलों की बेटी हैं.

अक्टूबर 1964 में उनकी शादी पटियाला के पूर्व शाही परिवार के वंशज कैप्टन अमरिन्दर से हुई.

1999 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

इसके बाद उन्होंने विकलांग बच्चों के लिए संजीवनी नाम का एक एनजीओ चलाया.

परनीत कौर ने तब से अब तक 2014 को छोड़ कर चार बार पटियाला सीट जीती है.

2014 में वह वह आम आदमी पार्टी (आप) के धर्मवीरा गांधी से हार गई थीं.

2014 कौर को कथित तौर पर स्विस बैंक में खाते रखने के लिए आयकर नोटिस मिला था, तब वह काफी चर्चा में आई थीं.

चौंकाने वाला वादा: ‘जीती तो सब्सिडी पर दिलवाऊंगी बीयर और व्हिस्की…’